उत्तराखंड में आज 5890 नए कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं मरने वालों की संख्या रिकार्ड 180 पहुंची।

उत्तराखंड में आज नए कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या घटी लेकिन रिकॉर्ड 180 मौत उत्तराखंड में आज 5 हजार 890 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।राज्य में फिलहाल 74 हजार 114 एक्टिव केस वही राजय में आज 2 हजार 731 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 40 हजार के पार राज्य में अब तक कुल 2 लाख 44 हजार 273 करोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि चुकी है। राज्य में अब तक कोरोना से हो चुकी है 3 हजार 728 मौत राज्य में अब तक 1 लाख 61 हजार 634 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो चुके है।

राज्य में 66 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीज हो स्वस्थ हो चुके हैं।

आज देहरादून में सबसे ज्यादा 2419

उधमसिंह नगर में 919

हरिद्वार में 733

टिहरी में 415

पौड़ी में 272

नैनीताल में 232

चमोली में 229

उत्तरकाशी में 225

पिथौरागढ़ में 215

चंपावत में 73

रुद्रप्रयाग मे73

अल्मोड़ा में 80

और बागेश्वर में हुई 5

नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *