मिशन हौसला अभियान को सफल बनाने में जुटी पिथौरागढ़ पुलिस, जरूरतमंदों की कर रहीं है सहायता।

NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा राज्य में कोविड काल के दौरान गरीब, असहाय, बीमार एवं सीनियर सिटीजन एवं जरुरतमंद लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान किये जाने हेतु एक विशेष अभियान शुरु किया गया जिसको मिशन हौसला नाम दिया गया है। सुखबीर सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा DGP के अभियान को जनपद में सफल बनाने एवं जरुरतमंद एवं असहाय लोगों के प्रति मानवीय व्यवहार रखते हुये उनकी हर सम्भव मदद किए जाने को लेकर सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिस क्रम में आज रविवार को पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला को सूचना मिली कि धारचूला से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में रेफर होकर आये एक बीमार व्यक्ति को बाजार बंदी के कारण भोजन नहीं मिल पा रहा है, सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बीमार व्यक्ति हेतु भोजन व फल इत्यादि की व्यवस्था करते हुए उनके परिजनों तक पहुंचाया गया । परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद् व्यक्त किया गया।

इसी क्रम में यातायात पुलिस में नियुक्त आरक्षी नरेश बिष्ट को ड्यूटी के दौरान एक मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की बढ़ती महामारी के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा जनपद में पूर्ण कर्फ्यू के आदेश पारित किये गये हैं, जिस कारण समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान/ होटल/ रैस्टोरेन्ट इत्यादि पूर्ण रुप से बन्द हैं। जिसके दृष्टिगत बेसहारा/असहाय व्यक्तियों को कभी-कभी भोजन इत्यादि नहीं मिल पाता है ।आरक्षी द्वारा मानवता का परिचय देते हुए मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति को बिठाकर उसके लिए भोजन की व्यवस्था कर उसे भोजन कराया गया।

जनपद पुलिस अभियान को सफल बनाने एवं जरुरतमंद एवं असहाय लोगों के प्रति मानवीय व्यवहार रखते हुये उनकी हर सम्भव मदद किये जाने हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *