हल्द्वानी मे पुलिस व एस०ओ०जी की संयुक्त टीम को मिली सफ़लता डेढ़ लाख की स्मैक के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

नशे के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान मे पुलिस व एसओजी की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने राजपुरा में बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर राजपुरा चौकी पुलिस व एसओजी ने संयुक्त टीम बनाकर राजपुरा वार्ड नंबर 13 में दबिश मारकर दो महिलाओं को दबोचा लिया। उनके पास से 26 ग्राम स्मैक के साथ ही हजारों की नगदी भी मिली है। पकड़ी गई एक महिला का पति पूर्व में लालकुआं में स्मैक की तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।

दोनों महिला तस्करों के तार बहेड़ी और बरेली से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में कई और तस्करों के नाम भी सामने आए हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। बरामद की गई स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। महिला तस्करों को पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार, राजपुरा चौकी प्रभारी कविन्द्र शर्मा, कांस्टेबल अनिल गिरी, जितेंद्र कुमार, दीपक अरोरा, विरेंद्र चैहान, कुंदन कठायत, भानू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *