


अल्मोड़ा जिले में कोरोना की रफ्तार प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी रुकने का नाम नही ले रही है। पिछले 24 घंटों में यहां 331 नए लोगों की रिपोर्ट कोबिड पॉजिटिव आई है। यहां कुल केस 7279 हो चुके हैं जबकि 5755 लोग स्वास्थ्य हुए हैं एक्टिव केस 1457 हैं। 67 लोग करोना की वज़ह से अपनी जान गंवा चुके है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज द्वाराहाट में 51 ताकुला 47 चौखुटिया 39 ताड़ीखेत 23 धौलादेवी 31 रानीखेत 21 भिकियासैंण 16 भैंसियाछाना 4, लोधिया बैरियर 13 हवालबाग 17 केस हैं। 69 केस अल्मोड़ा लोकल व आस पास से है।








