सावधान रहें घर में रहे उत्तराखंड में आज 8390 नए संक्रमित मिले तो ठीक होने वाले मात्र 4771 हैं वहीं 118 मरीजो ने दम तोड दिया।

उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8390 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 118 मरीजों की मौत हुई है।और एक्टिव केस की संख्या भी 71 हजार से ज्यादा हो गई है। आज 4771 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2 लाख 38 हजार 383 संक्रमित मरीज हो चुके हैं। जिसमें से 1 लाख 58 हजार 903 मरीज स्वस्थ हुए हैं।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून जिले में सबसे अधिक 3430 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

हरिद्वार जिले में 812

नैनीताल में 636

ऊधमसिंह नगर में 1159

पौड़ी में 230

टिहरी में 424

रुद्रप्रयाग में 271

पिथौरागढ़ में 208

उत्तरकाशी में 266

अल्मोड़ा में 247

चमोली में 175

बागेश्वर में 237

चंपावत में 322

संक्रमित मिले।वहीं, प्रदेश में अब तक 3548 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 71174 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *