


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
रानीखेत के करीब चौबटिया क्षेत्र में अकेले घूम रही महिला को पुलिस ने पकड़ा लिया जो धनपुर बिहार की रहने वाली बताई जा रही है। पूछताछ में कुछ स्पष्ट पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र अल्मोड़ा में दाखिल करा दिया है। इससे हट कर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
कोतवाली रानीखेत से मिली जानकारी के अनुसार चौबटिया क्षेत्र में एक महिला अकेले घूम रही थी। सूचना मिलने पर रानीखेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए महिला को सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए थाने ले आई। जहां उससे पूछताछ की गई तो महिला ने अपने पति का नाम कमल सिंह निवासी धनपुर बिहार बताया लेकिन वह सम्पर्क नम्बर एवं अन्य जानकारी नहीं बता पायी। महिला की कोविड जांच कराने के बाद पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे राजकीय महिला कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र अल्मोड़ा दाखिल कर दिया है। पुलिस द्वारा उनके परिजनों की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
पुलिस एक्ट में 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई: सोमेश्वर क्षेत्र करोना महामारी के दृष्टिगत चैकिंग के दौरान पुलिस ने पीताम्बर दत्त पुत्र भोला दत्त निवासी-ग्राम पच्चीसी सोमेश्वर के खिलाफ कार्यवाही की। आरोप है कि पीतांबर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में न्यूसैन्स पैदा किया जा रहा था। सोमेश्वर पुलिस ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की और संयोजन जमा करवाया। इसके अतिरिक्त कोतवाली रानीखेत में 7 द्वाराहाट में 1 व्यक्ति के खिलाफ धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कुल-2250 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।








