


पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में दिनांक 07.05.2021 को क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी कर रहा है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम गठित की गयी।
दिनांक 07/08.05.2021 की रात्रि में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एस०आर० मेडिसिटी अस्पताल जगजीतपुर के पास से अभि० परीक्षित गोस्वामी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी निवासी- सी 1 कार्तिकेय कुंज अपार्टमैण्ट थाना कनखल हरिद्वार उम्र 45 वर्ष को बिना मार्का व बिना रेट लिखे ऑक्सीजन फ्लोमीटर को 5000/- रूपये में बेचते हुये गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना कनखल पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा अभि0 परीक्षित गोस्वामी उपरोक्त के विरूद्ध मु०अ०सं० 174 / 2021 धारा 420 भादवि 53 आपदा प्रबन्धन अधिo व 3 महामारी अधि० पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त परीक्षित गोस्वामी उपरोक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त:-
परीक्षित गोस्वामी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी निवासी सी 1 कार्तिकेय कुंज अपार्टमैण्ट थाना कनखल हरिद्वार उम्र 45 वर्ष।
बरामदगी:-
1. एक ऑक्सीजन फ्लोमीटर।
2. एक अदद मोबाइल फोन।
3. 5000/- रूपये नगद।
पुलिस टीम:-
1. श्री कमल कुमार लुंठी प्रभारी निरीक्षक कनखल हरिद्वार।
2. व0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत थाना कनखल हरिद्वार।
3. उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी थाना कनखल हरिद्वार।
4. का० 180 दीपक चौधरी थाना कनखल हरिद्वार।






