


विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का स्वास्थ्य हुआ खराब। बहुगुणा को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां डाक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया है। वयोवृद्ध पर्यावरणविद के अस्वस्थ होने की सूचना उनके पुत्र और वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा ने अपनी फेसबुक वाल के माध्यम से साझा की है। श्री बहुगुणा के अस्वस्थ होने की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया में आयी उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर देश-प्रदेश से दुआएं-कामनाएं की जा रही है।








