


कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगाये गये करोना कर्फ्यू की अवधि समाप्ति के दिन सोमवार 10 मई को उत्तराखंड सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
यह बात प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मीडिया को दी है। ज्ञात रहे कि लॉकडाउन, मिनी लॉकडाउन करोना कर्फ्यू आदि लगाने के बाद सरकार अब परसों तक कोन सा बड़ा फैसला लेगी इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है। और न ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया गया है। लेकिन समझा जा रहा है कि प्रदेश सरकार कुछ और सख्त आदेश जारी कर सकती है।
सूत्रों की मानें तो सम्पूर्ण लॉकडाउन को लेकर सरकार संशय मे है। क्योंकि पिछले साल लगे लॉकडाउन के कड़वे अनुभवों को सरकार दोबार दोहराना नही चाहेगी। वहीं लॉकडाउन को लेकर सरकार पर उसके ही कई मंत्री और कर्मचारी संगठन लगातार दबाव बनाए हुए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि 10 मई तक कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखने के बाद ही सरकार कोई अहम फैसला ले पायेगी। अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर टिकी हुई है। कि वह आने वाली 10 तारीख सोमवार को क्या नया फैसला लेते हैं।








