


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा में शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बुरी तरह अपने पांव पसार चुका हैं। आज भैसवाड़ा फार्म का दृश्य बहुत ही हृदयविदारक था। यहां एक साथ सात करोना पॉजिटिवो की चिताईं जली जिनमें से एक शव को लवारिस के अंतर्गत रखा गया। क्योंकि इस शव को लेने कोई नही आया था। लावारिस शव का अंतिम संस्कार एसडीआरएफ के जवानों द्वारा किया गया।
अल्मोड़ा में आज कुल मौतों में से 7 शव ऐसे थे जिन्हें उसके परिजन अपने साथ गांव नही ले गये। इसलिए इनका अंतिम संस्कार भैसवाड़ा फार्म में करना पड़ा। इस दौरान यहां पुलिस व प्रशासन के कई लोग मौजूद थे। इनमें एक चौखुटिया निवासी 43 साल के जय प्रकाश के शव को लेने भी कोई नही आया।जिसकी वजह से जय प्रकाश शव को लवारिस घोषित करते हुए एसडीआरएफ को सौंप दिया गया।
एसडीआरएफ के सरिया पानी अल्मोड़ा से आये एसआई देवेंद्र कुमार के साथ कांस्टेबल विवेकानंद बिष्ट, ललित भाकुनी, सुरेश बहुगुणा, हरीश नाथ ड्राइवर, सुमित राणा अमरीक व इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली की मौजूदगी में शवों का दाह संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि एक लवारिस शव को छोड़ बाकी सभी मृतकों के परिजन भी वहां मौजूद रहे।



