


उत्तराखंड में शुक्रवार को सारे रिकॉर्ड टूट गए कोरोनावायरस कोविड-19 के 9642 संक्रमित मामले सामने आए वही 137 लोगों की इस संक्रमण ने जान ले ली राज्य में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 67691हो गइ है। जबकि कुल मामले 229993 हो चुके है।
शुक्रवार को राज्य में अल्मोड़ा जिले में 365
बागेश्वर में 117
चमोली में 314
चंपावत में 214
देहरादून में 3979
हरिद्वार में 768
नैनीताल में 1342
पौड़ी गढ़वाल में 196
पिथौरागढ़ में 111
रुद्रप्रयाग में 94
टिहरी गढ़वाल में 325
उधम सिंह नगर में 1286
उत्तरकाशी से 531 मामले सामने आए हैं।






