


उत्तराखंड:- आज राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी शाम 5:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक आज के आंकड़े।
अल्मोड़ा में 112
बागेश्वर में 34
चमोली में 29
चंपावत में 72
आज भी सबसे अधिक 1564 कोरोना संक्रमित देहरादून में मिले हैं।
हरिद्वार में 666
नैनीताल में 434
पौड़ी में 229
पिथौरागढ़ में 38
रुद्रप्रयाग में 74
तेरी गढ़वाल में 139
उधम सिंह नगर में 523
उत्तरकाशी में 84
इस प्रकार आज 3998 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैंअ अबतक राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर के 1972 हो गया है जो चिंता का विषय है।






