


NEWS 13 प्रतिनिधि बृजेश तिवारी पिथौरागढ़:-
पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी राजन सिंह रौतेला द्वारा पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों/ कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को शासन/प्रशासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक द्वारा कोविड कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । इस दौरान कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कर राशन आदि की दुकानें खोलने तथा बिना मास्क के अनावश्यक बाजार में घूमने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
जिसमें 07 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 2250/- रुपया संयोजन शुल्क एवं बिना मास्क के घूमते हुए पाये जाने पर 01 व्यक्ति का चालान कर 500/- रुपया संयोजन शुल्क वसूला गया । कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत, शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।



