


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा में आज फिर अच्छी खासी तादाद मे कोरोना पॉजेटिब केस मिले है। आज यहां 254 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं जबकि 09 कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब तक यहां कोरोना के कुल केस 6948 हो चुके हैं।
जिनमें से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 5518 है। एक्टिव केस 1363 हैं। अब तक मरने वालों की संख्या 67 पहुंच चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज:-
लमगड़ा से 45
सल्ट 52
ताड़ीखेत 43
भैंसियाछाना 7
ताकुला 6
द्वाराहाट 2
हवालबाग 2
और 76 मामले अल्मोड़ा के आस पास के है।








