सोमेश्वर की पेयजल योजना बनी शोपीस 50 वर्ष की अवधि पार कर चुकी है पलयूडा हटयूडा पेयजल योजना।

सोमेश्वर की पेयजल योजना बनी शोपीस 50 वर्ष अवधि पार कर चुकी पलयूडा हटयूडा मुख्य बाजार तक निर्माणधीन पेयजल योजना अक्सर बन्द रहने से क्षेत्रीय उपभोकता पानी के लिये मोहताज है। पचास वर्ष पहले लगभग झिपुलचोरा से पलयूडा पेयजल योजना बनी वर्तमान में यह योजना अक्सर जगह जगह खुली पाईप लाईन होने से अक्सर टुट जाने से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है।जल संस्थान विभाग द्वारा कामचलाउ योजना अक्सर बनी है।कुछ दिन पेयजल आपूर्ति होती है। फिर पेयजल व्यवस्था बन्द लाखों धनराशि मुख्य बाजार में पूर्व में पाईप लाईन विछायी गयी जलसंसाधन विभाग द्वारा कामचलाउ पलयूडा आदर्श गांव पेयजल योजना अक्सर बनी हुई है शोपीस।

सोमेश्वर ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना बनी शोपीस करोड़ों रुपए लागत से दर्जनों गांव को जोड़ने वाली पेयजल योजना भी क्षेत्रीय उपभोक्ता की प्यास नही बुझा पाया पाईप लाईन विछायी गयी लेकिन पेयजल आपूर्ति लगभग दो वर्ष अवधि तक निर्माण कार्य पूर्ण न हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *