


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
कोविड-19 संक्रमण महामारी की रोकथाम हेतु जनजागरुकता अभियान के तहत दिनांक 06.05.2021 को मुझ थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह विष्ट द्वारा जनजागरुकता अभियान कोरोना महामारी के दृष्टीगत माईक्रो कन्ट्रोमेण्ट जोन ग्राम माला मे अनाउन्समैन्ट कर लोगों को जागरुक किया गया तथा इस दौरान उन्हें शासन द्वारा जारी कोविड-19 की नवीन गाईड लाईन से अवगत कराते हुए लोगों से अपील की गयी कि अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगें तथा अपने घर की चारदीवारी में रहेगें, तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कोविड-19 महामारी अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी, इस दौरान डॉ० आनन्द तिवारी प्रभारी चिकित्साधिकारी सोमेश्वर के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा करीब 100 व्यक्तियों के RTPCR टैस्ट हेतु सैम्पल कलैक्ट किये गये।
(2) ग्राम जाल धौलाड़ में निर्माणाधीन भवन में कार्य कर रहे मजदूरों को भी कोविड-19 के बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया, तथा शासन द्वारा जारी कोविड-19 की नवीन गाइडलाइन से अवगत कराकर उसका पूर्ण पालन करने हेतु अवगत कराया गया। एवं कार्यरत मजदूरों को मास्क वितरित किये गये।
(3) आज दिनांक 07.05.2021 की प्रातः समय करीब 07.30 बजे थाना स्थानीय को सूचना प्राप्त हुई कि अल्मोड़ा कोसी रोड के पास ग्राम मतहगांव में सड़क पर एक चीड़ का बड़ा पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है, इस सूचना पर मैं थानाध्यक्ष मय फोर्स के मय आपदा प्रबन्धन उपकरणों के मौके पर पहुंचा। मौके पर जिला आपदा प्रबन्धन के मुख्य प्रशिक्षक श्री आलोक वर्मा के नेतृत्व में मय रैस्क्यू वाहन एवं उपकरणों के एवं फायर सर्विस की टीम लीडिंग फायर मैन श्री हरनाम सिंह के नेतृत्व में आपदा उपकरणों मय वाहन सरकारी के पहुंचे, मुझ थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स द्वारा अल्मोड़ा से मौके पर पहुंची जिला आपदा प्रबन्धन टीम एवं फायर सर्विस की टीम के साथ मिलकर वुड कटर एवं आरामशीन के माध्यम से पेड़ को काटने का कार्य किया गया एवं संयुक्त टीम द्वारा लगभग 02 घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद समय करीब 10.00 बजे पेड़ को काटकर यातायात सुचारू किया गया।
इसके अतिरिक्त कोविड- 19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 69 व्यक्तियों का चालान महामारी अधिनियम के तहत करते हुए उनसे मौके पर 11,300/- रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया, जिसमें से 11 व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के घूमते पाये गये थे, जबकि 58 व्यक्ति सोशलडिस्टैन्स के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये गये।
(2) कोविड 19 महामारी के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाला एक व्यक्ति थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा गिरफ्तार।
दिनांक 06.05.2021 को ग्राम पचीसी कांटली में एक व्यक्ति नरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र श्री आनन्द सिंह नेगी निवासी ग्राम पचीसी कांटली थाना सोमेश्वर जनपद अल्मोडा को कोविड -19 महामारी के दौरान शराब पीकर उत्पात मचाने के अपराध में थाना पुलिस द्वारा धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार करके उसका सरकारी अस्पताल सोमेश्वर से डॉक्टरी मुआयना कराया गया, आज दिनांक 07.05.2021 को गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा पुलिस अभिरक्षा में अपने जुर्म का इकबाल करने पर उससे कुल 500/- रुपया जुर्माना वसूल कर थाने से रिहा किया गया।
(3) मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही।
दिनांक 06.05.2021 को वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 01 वाहन चालक का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत करते हुए सम्बन्धित वाहन चालक से मौके पर 500/- रुपया संयोजन शुल्क वसूला गया है।
कुल चालान:- उपरोक्तानुसार दिनांक 06.05.2021 को थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा नियम/ कानून का उल्लंघन करने वाले कुल 71 व्यक्तियों का विभिन्न अधिनियम के तहत चालान करते हुए कुल 12,300/- रूपया जुर्माना वसूल किया गया है।








