


NEWS 13 प्रतिनिधि बृजेश तिवारी पिथौरागढ़:-
पिथौरागढ़:- गुरुवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा थाना नाचनी में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तहरीर के आधार पर दिनाँक- 05.05.2021 को ग्राम- किमखेत, तहसील मुनस्यारी में जगत सिंह पुत्र मान सिंह की दुकान में कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक रुप से इकठ्ठा होकर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, जिसका स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा विरोध करते हुए कोविड संक्रमण की रोकथाम में हर व्यक्ति का योगदान देने का अनुरोध किये जाने पर जगत सिंह द्वारा स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई।
इस मामले में तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष नाचनी प्रताप सिंह नेगी द्वारा कार्यवाही करते हुए जगत सिंह के विरुद्ध थाना नाचनी में धारा- 323/504/506 भादवि के अन्तर्गत मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशानुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 के दृष्टिगत जारी आदेश-निर्देशों/कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जो जारी रहेगी।








