


NEWS 13 प्रतिनिधि बृजेश तिवारी पिथौरागढ़:-
पिथौरागढ़:- जनपद में कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। जन जागरूकता अभियान के तहत श्रम विभाग, नेहरू युवा केन्द्र एवं नगर पलिका द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों में बांटी जा रही रसोई गैस सिलेंडरों में कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी स्टीकर चस्पा किये गये। साथ ही आम नागरिकों को जन-जागरूक करने के अतिरिक्त जिला प्रशासन पिथौरगढ़ द्वारा स्थापित कोविड-19 कन्ट्रोल रूम के हेल्प लाईन न. 05964-297551, 228050, 226326 तथा टोल फ्री न. 104 की भी जानकारी दी गयी। जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत टीम द्वारा कोविड-19 से बचाव व अन्य सावधानियों के संबंध में भी आम नगरिकों को जागरूक किया गया है।
इसके साथ ही जिला मुख्यालय में सूचना विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग के साथ ही जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के वाहन के द्वारा भी लाउडस्पीकर के माध्यम से आम नागरिकों को कोरोना जागरूकता के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार सहित एलएन सिंह रावत, तृप्ति खाती, अंकित, मोहित आदि शामिल रहे।








