उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 151 की मौत और 8517 नए संक्रमित।

उत्तराखंड में अब कोविड 19 की दुसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। आज राज्य मे 8 हजार 517 नए संक्रमित मामले आए है। वही 151 की असमय ही कोरोना ने जान ले ली है। राजय में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3293 पहुंच चुका है। वही 62 हजार 911 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं।और बहुत बड़ी संख्या मे लोग होम आइसोलेशन में हैं।

आज देहरादून 3123

उधम सिंह नगर 1130

हरिद्वार 1045

नैनीताल 847

पौड़ी 413

उत्तरकाशी 389

चमोली 348

चंपावत 276

टिहरी 256

अल्मोड़ा 229

पिथौरागढ़ 212

बागेश्वर 109

नए संक्रमित मिले है। चार्ट में अपने जनपद का हाल देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *