


NEWS 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़:-
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत, शासन व प्रशाशन द्वारा जारी आदेश- निर्देशों/ कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर, जनपद पिथौरागढ़ पुलिस ने 04 पृथक-पृथक अभियोगों में 12 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी राजन सिंह रौतेला एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, ओ0पी0 शर्मा के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत, शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों/ कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में आज दिनाँक- 06.05.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ के भिन्न-भिन्न क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान क्रमश: अभियुक्तगण 1. शादाब पुत्र रहमत अन्सारी, निवासी – लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़, 2. चन्द्र शेखर पुत्र गोविन्द बल्लभ, निवासी – टकाना पिथौरागढ़, 3. धर्मू सिंह बोरा पुत्र मान सिंह बोरा, निवासी – हुड़ैती पिथौरागढ़, 4. वसीम पुत्र जाकिर हुसैन, निवासी – घण्टाकरण पिथौरागढ़, 5. रामप्यारे यादव पुत्र नारायण यादव, निवासी – लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़, 6. सिराज पुत्र शहाबुद्दीन, निवासी – ईदगाह रोड पिथौरागढ़, 7. मौ0 इशाब अन्सारी पुत्र रहमत अन्सारी, निवासी – लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ को, शासन / प्रशासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों/ कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा-188/ 269 भा.द.वि., 51 बी. आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 03 पृथक-पृथक अभियोग पंजीकृत किये गये । इसके अतिरिक्त बिना मास्क के बाजार में घूमते हुए पाये जाने पर 5 व्यक्तियों का चालान कर 2500 रुपया संयोजन शुल्क वसूला गया तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के उल्लंघन पर 27 व्यक्तियों का चालान कर 2700 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट दिनेश बल्लभ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गंगोलीहाट क्षेत्रातर्गत गस्त / चैकिंग के दौरान देखा कि गंगोलीहाट पेट्रोल पंप के पास रोड से ऊपर एक घर से बारात के साथ करीब 50 -60 लोग ढोल दमाऊ छोलिया नृत्य के साथ नृत्य करते हुए रोड पर आए अधिकांश लोगों ने मास्क धारण नहीं किया था तथा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा सभी को समझाने का प्रयास किया तो नहीं माने। बाराती ढोल दमाऊ के साथ नृत्य करते रहे ढोल दमाऊ छोलिया नृत्य के उक्त कृत्य से कोरोनावायरस संक्रमण फैलने की संभावना के दृष्टिगत मौके पर अभियुक्त गण क्रमश: (1) गोविंद राम पुत्र जीतराम, उम्र- 42 वर्ष, (2) राजन राम पुत्र पाती राम उम्र- 40 वर्ष, (3) दलीप राम पुत्र शिवराम उम्र- 50 वर्ष, निवासी गण- ग्राम चिटगल थाना गंगोलीहाट जनपद पिथौरागढ़, (4) चंद्र राम पुत्र मोहनराम, उम्र- 43 वर्ष, (5)भगवत राम पुत्र मोहन राम, उम्र- 45 वर्ष, निवासीगण- ग्राम सनौली थाना गंगोलीहाट जनपद पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा- 269/ 186 आई.पी.सी., 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम व धारा 03 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत, शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।






