बागेश्वर में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 12 घंटे में पति-पत्नी सहीत 7 लोगों की मौत।

जनपद बागेश्वर में कोरोना संक्रमण भयावह रुप लेता जा रहा है। हर दिन हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। पिछले 12 घंटों के अंदर जिले में पति पत्नी समेत सात लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। संक्रमण के बेकाबू होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीडी जोशी ने बताया कि जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ना चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि पिछले 12 घंटों के भीतर ही सात मौतें हो चुकी हैं। जिनमें टीट बाजार गरुड़ निवासी रवि अग्रवाल और उनकी पत्नी सुमन अग्रवाल, लौबाज निवासी चन्द्र दत्त पंत निवासी लौबाज, चलकाना निवासी रतन सिंह, दफौट निवासी चंदन राम, फरसाली निवासी रविन्द्र कुमार, सूपी कपकोट निवासी लालू राम शामिल हैं। उपचार के दौरान इन्होंने कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ा। सीएमओ डा. जोशी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग सामान्य बुखार को हल्के में ले रहे हैं और बीमारी की गंभीरता को समझ नहीं रहे, जिससे स्थिति गम्भीर होती जा रही है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि सामान्य बुखार को हल्के में बिल्कुल ना लें बुखार आते ही निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में जांच अवश्य करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *