


बागेश्वर जिले में युवाओं की एक सस्कत टीम बनाकर रुदा पांडे महामंत्री कांग्रेस जनपद बागेश्वर ने इस भयावह होती जा रही कोरोना संक्रमण महामारी के बीच एक अच्छी पहल शुरू की है। इस पहल से ब्लड डोनेशन व प्लाज्मा डोनेशन के लिए टीम रुद्रा ने एक आनलाइन आवेदन ज़ारी किया है। जिससे आपातकाल हालत में किसी की जान बचाने में आप देवदूत से कम नहीं हौगे ऐसे में हर जनपद बागेश्वर वासी जो कोविड 19 को हराकर रिकवरी कर चुके हैं उन्हें टीम रुदा का फार्म भरकर किसी की जान बचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
रुद्रा पांडे व उनकी टीम द्वारा बागेश्वर शहर व आसपास के प्लाज़्मा & ब्लड डोनर्स के लिए एक प्लाज़्मा एवं ब्लड डोनेशन फॉर्म तैयार किया गया है। जिसमे प्लाज़्मा डोनर अपनी जानकारी भर कर जमा कर सकता है व कोविड पेशेंट हेतु ज़रूरत पड़ने पर सम्बंधित ब्लड डोनर एवं प्लाज़मा डोनर से सम्पर्क कर प्लाज़्मा व ब्लड लिया जा सकता है।
फॉर्म को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।
https://surveyheart.com/form/609144993d6a80730c706547
नोट:- यह फॉर्म मात्र प्लाज़्मा डोनर के लिए तथा बागेश्वर शहर व आसपास हेतु है।








