


राज्य में आज 7783 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और वही 127 लोगों की मौत हो गई है अब राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 59526 पहुंच गए हैं जबकि अब तक राज्य में कुल संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 211834 है जिनमें से 144941 ठीक भी हो चुके हैं और 3142 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी 37027 जांच रिपोर्टों का इंतजार है।
आज आए संक्रमण के मामलों का जिलेवार विवरण:-
अल्मोड़ा जिले में 271
बागेश्वर जिले में 240
चमोली जिले में 283
चंपावत जिले में 245
देहरादून जिले में 2771
हरिद्वार में 593
नैनीताल में 956
पौड़ी गढ़वाल में 263
पिथौरागढ़ में 225
रुद्रप्रयाग में 143
टिहरी गढ़वाल में 504
उधम सिंह नगर में 1043
उत्तरकाशी में 240
नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।








