


उत्तराखंड में कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश व लगातार बादल फटने की खबरें आ रही है आज चौखुटिया ब्लॉक के चितैली गाड़ मैं बादल फटने से कई जगह पर भारी नुकसान हुआ है जिसमें पेयजल, विधुत, सम्पर्क मार्ग व सिचाई नहर ध्वस्त हो गयी।
द्वाराहाट विधायक महेश नेगी सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर प्रभावितों का हाल चाल जाना वही विभागीय अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को जल्दी से जल्दी सुचारू करने के निर्देश भी दिए।
वही कगनर मैं गरीब महिला की दुकान मैं मलुवा आने से हुए नुकसान को देखते हुए विधायक ने आर्थिक मदद भी दी।








