कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी पहल किया आकस्मिक वाहन सेवा का शुभारंभ।

कोरोना (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी पहल, जनपद में नियुक्त पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के कोरोना संक्रमित हो जाने पर प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल तक ले जाने हेतु आकस्मिक वाहन सेवा का किया गया शुभारम्भ।

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण, से बचाव एवं रोकथाम हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत व लगन से कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है, कि ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों को अस्पताल तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिससे कई बार गंभीर रूप से बीमार मरीजों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने का डर बना रहता है।

जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ सुखबीर सिंह के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ राजन सिंह रौतेला के निर्देशन में आज दिनाँक- 05.05.2021 को पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में प्रतिसार निरीक्षक नरेन्द्र कुमार आर्याके सहयोग से आकस्मिक वाहन सेवा की पहल शुरू की गई है। इस वाहन का उपयोग ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों के कोरोना संक्रमित हो जाने पर उन्हें प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा। उक्त इमरजेन्सी वाहन में ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं फर्स्टएड किट आदि, 24 घण्टे उपलब्ध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *