


द्वाराहाट-: विधायक महेश नेगी ने बग्वाली पोखर की जीण श्रीण पड़ी पेयजल योजना को दुरुस्त करने के लिए 2 लाख रुपए अपनी निधी से अवमुक्त किए हैं। आपको बता दे कि बग्वाली पोखर पेयजल योजना आए दिन खराब होती रहती थी जिससे क्षेत्र वासियों को रोज पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ता है।
अभी कुछ दिन पहले विधायक महेश नेगी जब बग्वाली पोखर क्षेत्र के भ्रमण पर थे तब क्षेत्र वासियों ने विधायक को खराब पड़ी मोटर दिखाई थी। जिसका विधायक महेश नेगी ने उसी वक्त मौके पर जलसंस्थान के अधिकारियों को बुलाकर समस्या का समाधान कराया था।








