


न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हेमन्त राणा की रिपोर्ट:-
ओलावृष्टि से फसलों पर टूटा कहर, किसान मायूस। पिछले कुछ दिनों से बेमौसम हो रही बरसात से किसानों के चेहरे पर चमक देखने को मिल रही थी। लेकिन मंगलवार दोपहर बाद हुई जोरदार ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। जिस कारण किसान काफी मायूस हो गए हैं। ओलावृष्टि भी ऐसी की चंद मिनटों में ही सड़क से लेकर खेतों तक सफेद चादर बिछ गई।
कुदरत के कहर का ऐसा नजारा देख किसानों के होश फाख्ता हो गए। भारी ओलावृष्टि ने काश्तकारों की कमर तोड़ दी है। ओलावृष्टि ने किसानों की गेहूं, आलू ,प्याज, लहसुन, धनिया, आदि की फसल पूरी तरह से बर्बाद कर दी है। इसके अलावा शिमला मिर्च, टमाटर ,बैंगन, ककड़ी, मूली, कद्दू, तुरई आदि के पौध भी पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। ब्लॉक मुख्यालय के आस पास के गांव कलोन, कांचुला, दियारी, पल्यूं, उटियां, खांकरी समेत लगभग आधा दर्जन गांव इससे प्रभावित हुए हैं।
काश्तकारों ने बताया कि खेतों में जो भी बोला था सब नष्ट हो गया है। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा ने किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।








