


न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
नाबालिग बालिका का साक्षात्कार लेकर उसे प्रचारित करके बालिका की पहचान उजागर करने के मामले पर बाल कल्याण समिति अल्मोड़ा ने गंभीरता से संज्ञान लिया है और एसएसपी को पत्र लिखा है। इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने थानाध्यक्ष दन्या को संबंधित चैनलों व अन्य लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निर्देश के अनुपालन में थानाध्यक्ष दन्या ने संबंधित न्यूज चैनलों व अन्य लोगों के खिलाफ पोस्को अधिनियम किशोर न्याय अधिनियम की धारा-74 के अन्तर्गत मुकदमा कायम कर लिया है। मामला दन्या थानांतर्गत आरा सल्पड़ गांव में पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले से जुड़ा है।
बाल कल्याण समिति अल्मोड़ा ने बालिका के उस वायरल वीडियो पर संज्ञान ले लिया है जिसमें कतिपय इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनलों द्वारा मामले से जुड़ी नाबालिग बालिका का इंटरव्यू प्रचारित किया गया है ।और बालिका से अनर्गल तरीके से पूछताछ करते हुए उसकी पहचान उजागर की है।
ऐसे में बालिका पर मनोवैज्ञानिक तौर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने बालिका की सुरक्षा को खतरा होने तथा बाल हित प्रभावित होने की आशंका उभर आई है। समिति ने संबंधित न्यूज चैनलों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने व बालिका को सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में एसएसपी अल्मोड़ा को पत्र प्रेषित किया।








