


उत्तराखंड में आज फिर करोना से 128 लौगो की मृत्यु हुई है वहीं 5403 नये संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज:-
अल्मोड़ा में 167, बागेश्वर में 105,चमोली में 169, चंपावत में 215 और आज भी देहरादून में आंकड़ा 2000 से पार होकर 2026 रहें हैं जबकि हरिद्वार में 676, नैनीताल में 458, पौड़ी गढ़वाल में 139, पिथौरागढ़ में 150, रुद्रप्रयाग में 35, टिहरी गढ़वाल में 415, उधम सिंह नगर में 656, उत्तरकाशी में 192 इस संक्रमण के चलते अब तक कुल 2930 लोगों की मौत हुई है।



