


अल्मोड़ा में आज सोमवार को अचानक अपराह्न् में हु जोरदार बारिश और ओलावृष्टि में कई आवासीय भवनो में पानी भर गया साथ ही भवनों के दीवारों में दरारें आ गईं।
बारिश के तेज बारिश की वजह से यहां चौघानपाटा स्थित जिला पंचायत आवासीय परिसर के बेसमेंट की दीवार भी भर-भरकर कर गिर गई जिस वजह से यहा अफरा तफरी का माहौल बन गया। दीवार गिरने से तीन परिवारों के आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। और निचले तल में स्थित अधिकांश कमरों में बरसाती पानी व मलबा घुस गया। वहीं अन्य भवन भी खतरे की जद में आ गये।



