


श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में लगातार नशे के सौदागरों को गिरफ्तार भी किये जा रहे हैं।
दिनांक:- 21.04.2021 को एसओजी अल्मोड़ा की टीम द्वारा होटल मैनेजमेंट गेट से बेस तिराहे की ओर मुख्य मार्ग पर एक युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ एवं चैकिंग किये जाने पर मुकेश बिष्ट उम्र-24 वर्ष को 11.35 ग्राम स्मैक (कीमत- 1,13,500 रूपये) एवं इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 37/2021 धारा- 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
उक्त सम्बन्ध में उ0नि0 नीरज भाकुनी एसओजी ने बताया कि मुकेश बिष्ट से पूछताछ पर मालूम हुआ कि यह हरिद्वार से स्मैक कम दामों में लाकर अल्मोड़ा के युवाओं को अधिक दामों में बेचने की फिराक में था, पकड़ा गया।
पूछताछ में अन्य कई तथ्य सामने आये हैं, अल्मोड़ा में जो भी स्मैक लेते हैं, सप्लाई करते हैं जानकारी जुटाई जा रही है, कुछ प्रकाश में भी आये हैं, अग्रिम कार्यवाही जारी है।
अभियुक्त:-
1- मुकेश बिष्ट पुत्र उमेश बिष्ट उम्र-24 वर्ष निवासी- गरभनार, तल्ला खोल्टा अल्मोड़ा।
बरामदगी:-
11.35 ग्राम स्मैक
कीमत- 1,13,500 रूपये
गिरफ्तारी टीम:-
1- उ0नि0 नीरज भाकुनी (एसओजी)
2- का0 दिनेश नगरकोटी (एसओजी)
3- का0 दीपक खनका (एसओजी)








