


प्रदेश संयोजक उत्तराखंड पंकज कुमार ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने दन्या अल्मोड़ा में हुई घटना में मृतक किशोर भुवन चंद्र जोशी की मौत पर निन्दा प्रकट करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए।
और कहा कि जिस प्रकार लोगों ने अपने हाथ में कानून लिया वो सभी के खिलाफ तुरंत कार्यवाही हो। लोगों ने उसको इतनी कुरुरता से मारा कि एक घर का चिराग बुझा दिया। जिस तरह लड़की पढ़ाओ लड़की बचाओ अभियान चलाया जाता है वही दूसरी ओर किसी लड़की की अपनी बात से मुकरने के कारण किसी की जान गंवा दी। ऐसे में उस लड़की के खिलाफ भी कार्यवाही हो ताकि आगे से कोई भी ये कदम उठाने से पहले सोच विचार कर लें तथा जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस घटना की पूरी जांच हो और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही हो जिससे अपने नवयुवक भुवन को इंसाफ मिले और भगवान उसकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रदेश महासचिव उत्तराखंड गोपाल भट्ट जी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही हो वरन पूरा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाधित हो जाएंगे। और कानून से जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की । और संगठन के पदाधिकारियों से निवेदन किया कि वो भी इस मुद्दे को उठाए जिससे नवयुवक भुवन जोशी को न्याय मिल सके । साथ ही ब्लांक कांग्रेस कमेटी बागेश्वर के महामंत्री रुद्रा पांडे ने भी कड़क शब्दों में कहा कि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही हो वरन हड़ताल करके भुवन चंद्र जोशी को न्याय दिलाने की मांग करेंगें।








