


अल्मोड़ा जनपद में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है। यहां आज 223 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिंताजनक बात यह है कि संक्रमण की चपेट में आने वालों में 79 नगरी क्षेत्र व आस पास से ही हैं। जानकारी के अनुसार ताड़ीखेत ब्लाक से 76, धौलादेवी 26, ताकुला 11, सल्ट 8, द्वाराहाट 1, भिकियासैंण 5, भैंसियाछाना 3,के अलावा 14 केस लोदिया बैरियर से हैं।
जो विभिन्न जनपदों के हैं। 79 अल्मोड़ा लोकल व आसपास के गांवों से है। नगर क्षेत्र के मकेड़ी, जौहरी बाजार, बक्शी खोला, चीनाखान, रानीधारा, थाना बाज़ार, जौहरी बाजार, दुगालखोला, शैल, चितई, धार की तूनी, नंदा देवी, तल्ला दन्या, डुबकिया, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, खत्याड़ी, कसार देवी, रानीधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी, सिकुड़ा, जाखन देवी, हीराडुंगरी, बेस कैंपस, थपलिया आदि स्थानों से कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 5866 हो चुकी है, जबकि 4576 लोग एक बार संक्रमित होने के बाद पुन: स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस अब अलमेड़ा में 1245 हैं। 45 की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हो गई है।








