जबरदस्त ओलावृष्टि से रामगढ़ की फल पट्टी में हुआ भारी नुक़सान।

नैनीताल:-
नैनीताल जिले का रामगढ़ ब्लॉक फल के लिए प्रसिद्ध है यहां सेब, आडु, खुमानी, नासपाति, अखरोट सहित अन्य फलों की अच्छी खासी खेती तो होती है साथ ही उत्तम गुणवत्ता में भी यहां के फल मसहुर है।

यहां कल दोपहर बाद हुई जबरदस्त ओलावृष्टि ने पेड़ों पर लगें सारे फलों को जमीन में बिछा दिया। जिससे फलों की खेती करने वाले काश्तकारों का काफी नुकसान हुआ हैै। अब काश्तकार शासन प्रशासन से उचित मदत करने की गुहार लगा रहेे हैैैैैैैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *