


कोरोना के इस दौर में दूरस्थ इलाकों से अपने घर जाने वाले यात्रियों को केमू बस की हड़ताल की वजह से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मैदान से पहाड़ जाने वाले और पहाड़ से अति आवश्यक यह काम के लिए मैदान आने वाले यात्रियों के लिए अगले कुछ दिन परेशानी भरे रहने वाले हैं। हल्द्वानी- पहाड़ी क्षेत्रों मे जाने वाले लोगों के लिए एक और परेशानी भरी खबर है कि किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर के, एम, ओ, यू, यानी कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन और जे, एम, ओ, यू, ने हड़ताल शुरू कर दी है।
केमू के अध्यक्ष सुरेश डसीला का कहना है कि सरकार ने बसों में 50% सवारी बैठाने का आदेश दिया है लेकिन किराया अभी तक नहीं बढ़ाया बसों में यात्री कम होने के चलते डीजल का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है लिहाजा दोनों यूनियनों ने हड़ताल का फैसला लिया है गौरतलब है कि हल्द्वानी से 90 बसों का पहाड़ के रूटों में संचालन होता है जबकि रामनगर से 45 बसों का गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन की बसों का पर्वतीय इलाकों में संचालन करती ।








