


वर्तमान समय में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जीवन रक्षक औषधी, वैक्सीन प्लस आक्सीमीटर व ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गयी है। इस अवसर का लाभ उठाकर कुछ लोग जनता की मजबूरी का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे है।
कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाने और आमजन को महँगे दामो पर कोविड काल मे दवाएं और आवश्यक वस्तुएं देने की शिकायतों पर कार्यवाही के लिए स्पेशल टास्क फोर्स कार्यालय में पुलिस मुख्यालय के निर्देश के क्रम में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उपरोक्त हेल्पलाइन में प्राप्त सूचना को निरंतर तस्दीक कर कार्यवाही की जा रही साथ ही सूचनाओ को संबंधित थाने,विभाग को भी शेयर किया जा रहा है। इसी क्रम में स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि साई मेडिकोज कुठालगेट पर आवश्यक वस्तु ऑक्सिमेटर की ओवररेटिंग 1000 रुपये ज्यादा कर बेची जा रही है। गोपनीय रूप से एक आरक्षी को स्पेशल टास्क फोर्स से गोपनीय जानकारी के लिए लगाया गया।
देर रात मेडिकल स्टोर पर SI विपिन बहुगुणा व आरक्षी देवेंद्र मंगाई, वीरेंद्र नौटियाल द्वारा छापा मारकर उपरोक्त ऑक्सिमेटर के बिल, उसके क्रय किये गए रिकार्ड्स जब्त किए तो पता चला कि chinese oxymeter जिसकी कीमत अधिकतम 1200 रुपये बिल में है वो 2200 रुपये में बेचने की पुष्टि हुई। कालाबाज़ारी करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा थाना राजपुर पर पंजीकृत किया गया।
प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार किसी भी प्रकार की कालाबाजारी की सूचना इन नंबरों पर दे सकते हैं और आपकी गोपनीयता रखी जाएगी। इसके साथ उक्त अवसर का लाभ उठाकर साइबर अपराधियों द्वारा आधुनिक तकनीको को अपनाते हुये जीवन रक्षक औषधी, वैक्सीन व ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सीय संसाधनो की उपलब्धता दर्शाते हुये सोशल मीडिया प्लेटफार्म (जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सअप आदि) पर फर्जी विज्ञापन/रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक भेजकर आम जनता एवं जरुरतमंदो से साईबर ठगी की जा रही है। एस0टी0एफ0 कालाबाजारी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करेगी।
गिरफ्तारी का विवरण:-
राजेश गुप्ता। 2200 रुपये की ऊंची कीमत पर 1200 रुपये की पल्स ऑक्सीमीटर बेचने का आरोप है। इसके खिलाफ राजपुर पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 73/2021 sect. 420 आईपीसी / sect. 53 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और sect. 3 महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।








