


196 अलमोड़ा में कोरोना संक्रमित पाए गए। अल्मोड़ा में आज फिर कोरोना विस्फोट हो गया है। यहां विगत 24 घंटे में 196 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं, जबकि दो लोगों की संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है। यहां अब तक कोरोना के कुल केस 5 हजार 643 हो चुके हैं। इनमें से 4477 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 1124 है। अब तक यहां 45 की मौत कोरोना की वजह से हुई है। आज मिले संक्रमितों में ब्लॉक ताड़ीखेत से 64, चौखुटिया 02, धौलादेवी 04, स्याल्दे 03, भैसियाछाना 07, भिकियासैंण 17, ताकुला 09, लमगड़ा 01, सल्ट 02 तथा रानीखेत लोकल से 26 हैं।
वहीं लोधिया बैरियर से 17 केस हैं जो अन्य जनपदों व प्रदेशों से हैं। इसके अतिरिक्त 44 अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं।
जिनमें पाण्डेखोला, मकेड़ी, दुगालखोला, मालगांव, लोधिया, धार की तूनी, एनटीडी, राजपुरा, थपलिया, खत्याड़ी, गुरूरानीखोला, खोल्टा, लोअर माल रोड, तिलकपुर, आकाशवाणी आदि स्थानों से हैं।








