


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विधानसभा उप निर्वाचन सल्ट हेतु मतों की गणना दिनांक 2 मई को होगी। मतगणना से पूर्व आज जीआईसी भिकियासैंण में जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा पुलिस ब्रीफिंग की गई जिसमें उन्हें आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना प्रात 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना हेतु कुल 16 टेबल लगाई गई है जिनमें 13 टेबल ईवीएम मशीनों व 3 टेबल ईटीपीबीएस के मतों की गणना हेतु लगाई गई है।
पोस्टल बैलट की गणना आरओ टेबल पर होगी। प्रत्याशियों व एजेंट को कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतगणना हॉल में कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने मतगणना हॉल, सीसीटीवी कक्ष, स्ट्रांग रूम व मीडिया सेंटर आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पांडे, रिटर्निंग ऑफिसर राहुल शाह, सीओ वीर सिंह, तहसीलदार संजय सिंह,निशा रानी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।








