


राज्य सरकार का करोना संक्रमण को रोकने का हर प्रयास बिफल होता नजर आ रहा है। आज फिर प्रदेश भर में कोरोना से संक्रमित 107 मरीजों की हुई मौत प्रदेश में आज 5493 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं साप्ताहिक कर्फ्यू का भी नहीं हो रहा फायदा:-
देहरादून में 2266
हरिद्वार में 578
नैनीताल में 810
पौड़ी गढ़वाल में 330
पिथौरागढ़ में 135
रुद्रप्रयाग में 59
टिहरी गढ़वाल में 153
उधम सिंह नगर में 503
उत्तरकाशी में 106
अल्मोड़ा में 163
बागेश्वर में 146
चमोली में 116
और चंपावत में 128
नए मामले आए सामने।








