अल्मोड़ा पुलिस की अपील दन्या मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचें नहीं तो पुलिस करेगी कारवाही।

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपील जारी करते हुए कहा है कि ग्राम आरासल्फड़ में हुई घटना के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म में अमर्यादित शब्दों, भाषा का प्रयोग कर सम्बन्धित वीडियों को तथा किशोरी (नाबालिक) की फोटो को भी गलत तरीके से प्रदर्शित कर शेयर कर रहे हैं।

मामले में थाना दन्या में मु0अ0सं0-14/2021 धारा- 147/149/304 भा0द0वि0 बनाम् शिवदत्त एवं अन्य 8-10 लोगों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस द्वारा मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शीघ्र कार्यवाही की गई तथा उक्त मामले में उसी दिन 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आज 02 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।अतः आप सभी से अनुरोध है कि कृपया शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग करें, अनावश्यक सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचें अन्यथा पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *