थानाध्यक्ष सोमेश्वर ने ग्राम प्रहरीयो व ग्राम चौकीदारों संघ की गोष्टी।

NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:- थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा थाना सोमेश्वर में थानाक्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्टी में उपस्थित समस्त ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया तथा गांव में घटित होने वाली समस्त छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना थाना पुलिस को देने एवं गावं में चल रहे समस्त प्रकार के आपसी विवादों एवं झगड़ों की सूचना भी पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके अलावा वर्तमान में फैल रहे कोविड़ 19 महामारी के दृष्टिगत बीमारी से बचने एवं उसकी रोकथाम के उपाय बताये गये तथा रोकथाम के सम्बन्ध में भी शासन की नई गाईड लाईन के सम्बन्ध में भी उन्हें अवगत कराया गया।

अपने-अपने गाँव के लोगों को मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने 2 गज की दूरी का पालन करने एवं हाथों को सैनिटाईज करने के लिए जागरुक करने का निर्देश दिया गया, ग्राम प्रहरियों को संक्रमण काल में ग्रामीणों की सहायता करने बिमार होने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाने आदि हर सम्भव सहायता करने के लिए भी कहा गया तथा ग्राम चौकीदारों को अपना आचरण सही रखने तथा किसी भी आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने एवं अवैध कारोबार करने वाले व्यक्तियों से कोई सम्बन्ध नही रखने के लिए निर्देशित किया गया तथा उन्हें सख्त लहजे में हिदायत भी दी गयी कि यदि कोई ग्राम चौकीदार किसी अवैध कारोबार एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *