नैनीताल विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र पढ़ें क्या रखी मांग।

कोविड-19 की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं नगर में स्थानीय निकाय प्रतिनिधि साथी दिन प्रतिदिन विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं।

वर्तमान में ग्रामसभाओं एवं निकायों में एक फटलाईन वारियर्स के रूप में यदि चिकित्सकीय नहीं भी है तो रोकथाम से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण कार्यों में वे अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि ये लोग निरंतर ऐसे लोगों के सम्पर्क में आएंगे जो कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।

सरकार द्वारा भी कोविड-19 से सम्बन्धित कई कार्यों जैसे प्रवासियों को क्वारंटीन किया जाना, सेनिटाईजेशन के कार्य आदि हेतु इन्हें विशेष जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में इन्हें कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखा जाना तथा कुछ समुचित धनराशि उपलब्ध कराई जानी आवश्यक है।

जिससे गांव या छोटे शहरों में सैनिटाईजेशन मास्क सैनिटाइजर, ग्लब्ज, ब्लिचिंग पाउडर आदि उपलब्ध हो सके एवं वे कोरोना वायरस को रोकने में स्थानीय स्तर पर इसका उपयोग कर सकें।

मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया इन स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी कोरोना वारियर्स की श्रेणी में सम्मिलित करने कोविड कार्यों हेतु कुछ समुचित धनराशि उपलब्ध कराने तथा कोविड-19 की वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता प्रदान करने का कष्ट करें, जिससे ये निर्भीक होकर अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *