


उत्तराखंड के सार्वजनिक वाहनों के किराये में कोई वृद्धि नहीं होगी। शासन ने परिवहन विभाग द्वारा 50 फीसद क्षमता के साथ सवारी ले जाने पर वाहनों का किराया दोगुना करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। शासन ने साफ किया है कि स्टेट कैरिज वाहन और मंजिली वाहनों के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
प्रदेश में तेजी से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सभी यात्री वाहनों को 50 फीसद क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं।इसका मकसद था यात्री वाहनों में यात्री पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाते हुए सफर करें।
ऐसे में अनेक यात्री वाहन यूनियनों ने किराया दोगुना करने की मांग की थी उनका तर्क है कि वर्तमान समय में पेट्रोल व डीजल बहुत महंगा हो गया है। वाहन की यात्री क्षमता के अनुसार 50 फीसद सवारी कम बिठाने से उनके पेट्रोल व डीजल का पैसा भी नहीं वसुल हो पाएगा।
इस पर परिवहन विभाग ने यात्री वाहन स्वामियों की इन्हीं समस्याओं को रखते हुए इस संबंध में एक विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजा। इस पर लंबे समय तक विचार विमर्श के बाद शासन ने किराया बढ़ाने से इन्कार कर दिया है।
अपर सचिव परिवहन आनंद श्रीवास्तव ने साफ कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए फिलहाल स्टेज कैरिज वाहन व मंजिली वाहनों के किराये में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी।








