


NEWS 13 प्रतिनिधि हेमंत राणा अल्मोड़ा:- आज उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी एवं जिला उपाद्यक्स प्रमोद कुमार जोशी द्वारा लोअर माल रोड एल आर शाह रोड, पूरी लाल बाजार सहित अल्मोड़ा के सभी दुकानों, बैंकों, एटीएम, एवं सभी जन मिलाप केंद्रों को सेनेटाइज किया उक्रांद की इस पहल को पूरे अल्मोड़ा के व्यावसायिक संस्थानों एवं संस्थाओं ने काफी सराहा, वही उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा अल्मोड़ा के प्रभारी भानु प्रकाश जोशी ने बताया कि सरकार आम जनता का दुख दर्द भूल चुकी है कहीं भी सरकार द्वारा सेनेटाइजेसन का कार्य नही चलाया जा रहा है।
शहर में आएदिन कोरोना के पेशेंट बड रहे हैं परन्तु सरकार आंखे मुद कर बैठी है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विभिन्न राष्टीय दलों के नेता अपने घरों में दुबके है , बस इन राष्टीय दलों के प्रतिनिधौयों को चुनाव के समय ही जनता याद आती है , आज जनता किस दर्द से गुजर रही है इसे देखने वाला कोई जन प्रतिनिधि जनता के बीच नही दिख रहा है इसलिए उक्रांद के विधानसभा अल्मोड़ा के प्रभारी भानु जोशी ने बताया कि अब उत्तराखंड क्रांति दल विधान सभा अल्मोड़ा के पूरे शहर के सांथ सांथ गावँ गावँ में भी सेनेटाइजेसन का कार्य करेगी ऒर आस पास की विधानसभाओं में भी उक्रांद बहुत जल्द सेनेटाइजेसन का कार्य करेगी, जिससे लोग इस बीमारी की त्रासदी से बच सकें उन्होंने बताया कि कल धरानोला औऱ उसके आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेसन का कार्य किया जाएगा।






