


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:- आज व्यापार मंडल ताकुला के तत्वाधान में कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए सेनेटाइजर अभियान चलाया गया।
जिसमें जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा ताकुला, इंडियन गैस सर्विस ताकुला प्राथमिकी स्वास्थ केंद्र ताकुला, डाकघर ताकुला, बाल विकास ताकुला, पंचायत घर ताकुला समेत पूरे ताकुला बाजार में पूर्ण रूप से सैनिटाइजर किया गया।
अभियान में विशेष रूप सहयोग करने के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष ताकुला श्री जगदीश सुयाल जी, ग्राम प्रधान अमखोली श्री प्रमोद वर्मा जी व्यापार मंडल उपाध्यक्ष श्री दीपक सुयाल जी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष श्री पूरन सुप्याल जी, व्यापार मंडल महामंत्री श्री गजराज नारायण सिंह, व्यापार मंडल मंत्री श्री विजय वर्मा जी, भाजपा मंडल महामंत्री श्री प्रदीप नगरकोटी जी आदि सभी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।
साथ ही ताकुला बाजार के समस्त व्यपारीगणों से निवेदन है कि कल आगामी 1 मई शनिवार को सभी अपने प्रतिष्ठान खोल सकते है।



