आम आदमी पार्टी में हड़कंप वरिष्ठ विधायक शोएब इकबाल ने हाईकोर्ट से की दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग।

राजधानी दिल्ली में कोविड ने कोहराम मचा रखा है इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इक़बाल ने केजरीवाल सरकार को कोविड से लडने में नाकाम करार दे दिया है। आप के वरिष्ठ विधायक शोएब इक़बाल ने दिल्ली हाईकोर्ट से मांग की है कि राजधानी दिल्ली में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाए वरना हालात ऐसे हैं कि कोरोना के चलते सड़कों पर लाशें बिछ जाएँगी।

छह बार के विधायक इक़बाल ने कहा कि वे वरिष्ठतम विधायक हैं लेकिन कोई किसी की सुनने वाला नहीं हैं जिससे वे किसी की मदद नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि आज दिल्ली में न मरीजों को रेमडेसिविर जैसी दवाएं मिल रही हैं। और ना ही अस्पताल-ऑक्सीजन‌। शोएब इक़बाल ने कहा कि केन्द्र से मदद नहीं मिल पा रही और अगर तीन महीने के लिए सबकुछ केन्द्र के हाथ में आएगा तो काम होगा।

दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 24,235 नए केस, 395 मौतदिल्ली में कोरोना के 24,235 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद पॉज़ीटिव मरीजों की संख्या 11,22,286 पर पहुंच गई है। दिल्ली में संक्रमण का दर 32.82 दर्ज हुई है। गुरुवार को सर्वाधिक 395 मरीजों की एक दिन में मौत हो गई। दिल्ली फिलहाल 97,977 एक्टिव मामले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *