16 वर्षीय युवती से छेड़खानी करने पर गांव वालों ने की युवकों की बुरी तरह पिटाई दो हिरासत में एक की मौत।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:- सरयूघाटी के आरासलपड़ गांव में किशोरी से साथ हुई बदतमीजी से जुड़ा बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पहले तीन युवकों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। उसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों को बुरी तरह से पीट दिया। तीसरा युवक मौका देख फरार हो गया था। अब आज सुबह को दो युवकों में से एक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

धौलादेवी ब्लाॅक के सुदूर आरासलपड़ गांव का है। बुधवार को पास की ही एक 16 वर्षीय किशोरी यहां एक घर के भूतल पर बनी दुकान मे सामान की खरीदारी करने गई थी। उसी समय बाईक लेकर तीन युवक भी वहां पहुंच गए। जानकारी के अनुसार आरोप है कि तीनों युवकों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।

वही पास में खेल रहे बच्चों ने यह देखा तो उन्होंने गांव वालों को बुला लिया। इतने में एक आरोपित ललित सिंह पुत्र प्रताप सिंह डसीली गांव वालों को देखकर भाग खड़ा हुआ। लेकिन दो अन्य आरोपितों भुवन चंद्र जोशी (22) पुत्र उमेश चंद्र जोशी निवासी रूवाल गांव व कैलाश सिंह पुत्र शेर सिंह डसीली गांव (दोनों दन्यां क्षेत्र) को गांव वालों ने पकड़ लिया।

फिर सारी भीड़ ने दोनों युवकों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब घटना की सूचना दन्यां थाने तक पहुंच गई। फिर एसआइ इंदर सिंह मय टीम के साथ गांव पहुंच गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले को नियंत्रण में लिया।और दोनों युवकों को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया। इसके बाद फरार हुए ललित सिंह को भी दबोच लिया गया।

इसके बाद तीनों आरोपितों का सीएचसी धौलादेवी में मेडिकल कराया गया और उन्हें हिरासत में भेजा गया। गुरुवार सुबह दस बजे की बात है जब गांववालों की पिटाई से बेदम हुए भुवन जोशी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पुलिसकर्मी उसे सीएचसी लेकर पहुंचे मगर इलाज के दौरान दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।

एसआइ इंदर सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर तीनों लड़कों के खिलाफ छेड़छाड़ व पाॅस्को एक्ट में बुधवार रात को मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *