यहां ड्रेस की वजह से फंसीं उर्वशी रौतेला, हुई गिरफ्तारी की मांग।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

कोटद्वार/ राज्य की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला की आए दिन नई तस्वीरें और वीडियो आते रहते हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान 31 जुलाई को उर्वशी रौतेला ने अपनी कुछ रील और तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। जिसके बाद से उर्वशी मुसीबत में फंस गई हैं, उनकी गिरफ्तारी की मांग होने लगी और उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉 : फिर से भारी बारिश की चेतावनी आईएमडी ज़ारी किया अलर्ट।

दरअसल, उर्वशी रौतेला पेरिस ओलंपिक देखने गई थी, उर्वशी ने ओलंपिक में जाते समय मदर मैरी की ड्रेस पहन ली। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी रील और तस्वीरें उस खास ड्रेस में पोस्ट कर दीं। अपने को पेरिस ओलंपिक 2024 में आधिकारिक तौर पर आमंत्रित की जाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बताते हुए उर्वशी की इस ड्रेस को जब कैथोलिक समुदाय के लोगों ने देखा तो वो भड़क गए। मदर मैरी की तस्वीरों वाली ड्रेस पहने उर्वशी को देख लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो गई। इसके बाद कैथोलिक समुदाय के लोगों ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत उर्वशी रौतेला की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर दी।

यह भी पढ़ें 👉 : नौकरी का इंतजार कर रहे इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी ख़बर।

वॉचडॉग फाउंडेशन ने अपने पत्र में लिखा,’ पेरिस ओलंपिक के दौरान, उर्वशी रौतेला को होटल से मदर मैरी की फोटो वाली स्कर्ट पहने हुए देखा गया था। फैशन की आड़ में इस ड्रेस ने ईसाइयों की धार्मिक भावनाओं का घोर अपमान किया है। कला या फैशन के बहाने ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। “हमारे धार्मिक प्रतीकों के प्रति लगातार हो रही अवहेलना बेहद परेशान करने वाली है और इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। हम ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत उर्वशी रौतेला की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। यह जरूरी है कि ऐसी हरकतें दोबारा न हों और हमारे धार्मिक विश्वासों के और अधिक अपमान को रोकने के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए।”

यह भी पढ़ें 👉 : दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर नहीं हुआ ध्वजारोहण।

इसके बाद वॉचडॉग फाउंडेशन समूह ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर मुख्य सचिव से अभिनेत्री पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। इसके बाद उर्वशी ने कहा कि उन्हें इस गलती के लिए बहुत खेद है और उन्होंने कैथोलिक समुदाय से उन्हें माफ करने की अपील की। उर्वशी रौतेला के प्रवक्ता ने कहा, “हम माफी मांगते हैं। हमें वाकई खेद है। ड्रेस पेरिस में बनी थी और डिजाइनर ने उन्हें दी थी। हमें नहीं पता था कि ड्रेस पर बनी इमेज मदर मैरी की थी। यह एक गलती थी। हमें बाद में पता चला। हम क्या कर सकते थे?” आगे जो भी हो पर फैशन की वजह से उर्वशी की किरकिरी तो हो ही गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *