भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बबाल, अब दिग्गज कांग्रेसी केस दान कर भेजेंगे मुख्यमंत्री धामी को।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कांग्रेस की महिला नेत्रियों के केश उतरवाने के मामले में राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। पार्टी का कहना है कि सरकार को चेताने के लिए महिला नेत्रियों के बाद कांग्रेस के बड़े नेता भी अब अपने केश दान कर मुख्यमंत्री धामी को भेजेंगे।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर की दो बच्चों की मां से शादी करने की जिद पर अड़ी पिथौरागढ़ की 22 वर्षीय युवती कोतवाली में हुआ जमकर ड्रामा।

कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से वार्ता में पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सनातन धर्म की जानकारी नहीं है। वह अपनी पार्टी के काले कारनामों को छुपाने के लिए छोटा मुंह, बड़ी बात कह रहे हैं। कांग्रेस नेत्रियों की ओर से केश दान को वह सनातन धर्म से जोड़कर अपने अज्ञान का परिचय दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, इस देश से भा.ज.पा. को उखांड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता एक जुट होकर करें काम- गोविन्द सिह कुंजवाल।

 उन्होंने कहा कि जब यूपीए सरकार में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री बनने की बात आई थी तब उन्हीं की पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री रहीं स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने सोनिया के पीएम बनने पर अपने बाल कटवाने की शपथ ली थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं का केश दान करना सनातन संस्कृति का हिस्सा रहा है।

अंकिता के लिए न्याय की मांग

कांग्रेस अगर इस मामले में राजनीति कर रही है तो भाजपा सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने से बच क्यों रही है। उन्होंने इस मामले में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष के बयान की भी निंदा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पार्टी लाइन से इतर आगे आकर अंकिता के लिए न्याय की मांग करनी चाहिए।

महिला आरक्षण बिल आधी आबादी के साथ धोखा
गोदियाल ने कहा कि मोदी सरकार का महिला आरक्षण बिल पूर्व के जुमलों की तरह एक शिगूफा है।

यह भी पढ़ें 👉 टिहरी, चंबा टनल में पड़ी दरारें स्थानीय लोग भयभीत, क्या ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन भी है सुरक्षित श्रीनगर व रुद्रप्रयाग में लोगों के घरों में अभी से पड़ रही है दरारें??

अगर उनकी नीयत साफ है तो इसे तुरंत लागू क्यों नहीं करती। भाजपा ने ऐसा नहीं करके आधी आबादी के साथ धोखा किया है। गोदियाल ने कहा सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाले की रिपोर्ट जांच समिति ने सरकार को सौंप दी है। उन्हें पता चला है कि यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है। उन्होंने रिपोर्ट को तत्काल सार्वजनिक करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *