अपडेट >> नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता द्वारा आत्मदाह की धमकी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

लालकुआं/ नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर महिला कर्मचारी द्वारा दर्ज कराये गए दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा लालकुआं कोतवाली के समक्ष आत्मदाह की धमकी देने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता द्वारा पीड़िता को समझाने के बाद पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया है, इधर लालकुआं पुलिस ने बुधवार को भी मामले में विभिन्न स्थानों में जाकर साक्ष्य एकत्र किए।

यह भी पढ़ें 👉 : एसएलओ के खाते से इतने करोड़ का गबन, बैंक के मैनेजर और महिला कैशियर गिरफ्तर।

पीड़िता से बातचीत के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने पीड़िता को समझाया कि मुकदमे में सुबूत जुटाने आवश्यक है, जब तक पर्याप्त सुबूत एकत्र नहीं हो जाते तब तक आरोपी को गिरफ्तार करना उचित नहीं है, पीड़िता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को आश्वासन दिया कि अब वह आत्मदाह निर्णय वापस लेती है, ऐसा कुछ नहीं करेगी जिससे विवेचना के कार्य में बाधा पहुंचे, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पीड़िता की पुत्री के भी आज बयान दर्ज किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *